बाबूपुर के खलिहान में बना दिया स्कूल
सीतापुर : जूनियर हाईस्कूल के उच्चीकरण के लिए भूमि का आवंटन होने के बाद भी जिम्मेदारों ने निर्माण कार्य खलिहान की जमीन पर करा दिया है। मामला महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के गांव बाबूपुर के जूनियर हाईस्कूल का है। इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक मनोज ¨सह ने कार्रवाई के लिए जिम्मेदारों का विवरण मांगने के लिए डीएम को रिमाइंडर जारी किया है। इससे पहले उन्होंने 27 जुलाई को डीएम को पत्र जारी किया था। निदेशक ने डीएम से कहा है कि जब विद्यालय के उच्चीकरण से संबंधित खलिहान की जमीन पर निर्माण कार्य कराया गया, उस दौरान तहसील में एसडीएम व तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल, कानून-गो कौन थे, उनके नाम व कार्यकाल का विवरण उपलब्ध न होने से कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है। जबकि इस प्रकरण विधान सभा में भी प्रश्न पूछा जा चुका है, जहां कार्रवाई लंबित है। निदेशक ने डीएम को दोबारा 19 दिसंबर को लिखे गए पत्र की सूचना प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को दी है। निदेशक के पत्र के मुताबिक ब्लॉक महमूदाबाद के बाबूपुर गांव के स्वीकृत हाईस्कूल (जूनियर हाईस्कूल का उच्चीकरण) के लिए निर्धारित भूमि पर निर्माण कार्य न कराकर ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि (खलिहान) पर करा दिया गया है। बाबूपुर में नवीन परती गाटा संख्या-422/0.506 हेक्टेयर में से 0.202 हेक्टेयर भूमि को जूनियर हाईस्कूल के उच्चीकरण के लिए आवंटित थी। फिर भी जिम्मेदारों ने स्कूल का निर्माण कार्य आवंटित जमीन पर न कराकर अन्य खलिहान के गाटा संख्या-602/0.588 हेक्टेयर में करा दिया गया है।