विद्यालयों के बदहाल शौचालय से विद्यार्थी परेशान
जागरण संवाददाता, दुबौलिया, र्हैया, बस्ती: दुबौलिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही की जा रही है। प्राथमिक विद्यालय में शौचालय के नाम पर खिलवाड़ किया गया है। पूरेओरीराय गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बेहद खराब स्थिति है। 1 इस स्कूल में 103 छात्र पंजीकृत हैं, दो महिला शिक्षामित्रों के साथ एक प्रधानाध्यापक भी तैनात हैं। अप्रैल माह में इसी विद्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। उस समय विद्यालय भवन के रंगरोगन से लेकर शौचालय तक की बेहतर व्यवस्था की गई थी। 1 आठ माह भी नहीं बीते शौचालय की स्थिति खराब हो गई है। दरवाजा टूट जाने से बच्चे उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। परिसर के पीछे गहरा तालाब है, बच्चे वहीं शौच के लिए जाते हैं। 1जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में टेंट का सामान रखा है। दूसरे कक्ष में गांव के लोगों का ईंधन रखा है। दुबौलिया ब्लाक में 90 प्राथमिक और 35 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। 1प्राथमिक विद्यालय धरमूपुर द्वितीय के शौचालय में दरवाजा न लगने से छात्रओं के साथ महिला स्टाफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई और विद्यालयों के शौचालयों की यही दशा है। 1 खंड शिक्षा अधिकारी ध्रुव चंद्र जायसवाल का कहना है कि इस समस्या की उनको जानकारी नहीं है। किसी ने शिकायत भी नहीं की। वह खुद इसे देखेंगे तथा समाधान कराएंगे।’>>अध्यापिकाओं व छात्रओं को होती है दिक्कत 1’>>खुले में शौच करने जा रहे हैं स्कूलों के बच्चे