लीड-ट्रक की टक्कर से शिक्षामित्र की मौत
अमेठी : अपनी बहन के घर जा रही स्कूटी सवार शिक्षामित्र को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के गाव दादरा निवासी सरवरी बेगम (40) पत्नी मो. असगर पूरे शिवदयाल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थी। रविवार की सुबह वह घर से अपनी बहन के घर जाने के लिए स्कूटी से निकली। रास्ते में 11 बजे के करीब इसौली रोड पर मुसाफिरखाना की तरफ जा रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि मृतका के भांजे आफताब की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कब्जे में ट्रक ले लिया गया है।
-------------
-दो माह पहले ही हुई थी पुत्री की मौत
घटना के बाद से परिजनों व ग्रामीण काफी सदमें में हैं। वहीं मृतका का पति स्काउट गाइड शिक्षक प्रशिक्षण के लिए फैजाबाद गया है। घर से निकलते समय वह सुबह पत्नी से जल्द आने को कह कर गया था। हालांकि नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। दो माह पहले ही मृतका की दस वर्षीय पुत्री आयशा की गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। अभी परिवार इस सदमें से उबर भी नहीं पाया था कि यह घटना हो गई। मृतका के एक पुत्र तनवीर (15) व एक पुत्री शानिया (12) हैं।
-------------
शिक्षक संघ ने घटना पर जताया शोक
प्राथमिक शिक्षक संघ मुसाफि रखाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष पदमाकर मिश्रा ने सड़क हादसे की शिकार हुई शिक्षामित्र के परिवार को ढांढस बंधाया है।