गोरखपुर : हड़बड़ी में गड़बड़ी, वापस किया स्वेटर और ड्रेस का पैसा
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में हड़बड़ी में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। शासन के निर्देश पर ग्राम शिक्षा निधि व विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के खातों से 31 मार्च, 2018 तक अप्रयुक्त धन वापस करना था, लेकिन कई विद्यालयों से प्रयोग के लिए रखे स्वेटर, ड्रेस व पुस्तकालय के मद का पैसा भी वापस ले लिया गया। अब शिक्षक बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
वापस लिए गए करीब एक करोड़ रुपये : सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर खातों में पड़े अप्रयुक्त धन वापस करने का निर्देश दिया गया। यह पत्र बैंकों को भी भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो अब तक ग्राम शिक्षा निधि व एसएमसी मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये वापस आ चुके हैं।
क्या है शिक्षकों का आरोप : गड़बड़ी का राजफाश तब हुआ जब शिक्षकों ने स्वेटर, ड्रेस, पुस्तकालय व फर्नीचर का पैसा भी वापस होने की बात कही। शिक्षकों ने यह बात प्राथमिक शिक्षक संघ के फोरम पर उठाई। यह बात सामने आते ही प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को अवगत कराया। संघ ने कहा कि तत्कालीन सहायक वित्त अधिकारी के ध्यान न देने से यह स्थिति आई है।
चेक न लगाने वाले आपूर्तिकर्ता भी फंसे : विद्यालयों में ड्रेस, स्वेटर आदि की आपूर्ति करने वाले कई आपूर्तिकर्ता भी फंस गए हैं। विद्यालय की ओर से उन्हें चेक मिला चुका था, लेकिन उन्होंने बैंक में उसे नहीं लगाया।
क्या कहता है शिक्षक संघ : प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि अप्रयुक्त धन के साथ ऐसा पैसा भी वापस कर दिया गया, जिसका अभी प्रयोग होना था। यह बड़ी लापरवाही है। सहायक वित्त अधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए था।
शासन के निर्देश पर 31 मार्च, 2018 तक अप्रयुक्त धन को वापस करने के लिए पत्र लिखे गए हैं। धन वापस हुआ भी है। गड़बड़ी की आशंका कम है। शिक्षक संघ की ओर से कुछ समस्याएं उठाई गई हैं, उसकी जांच के बाद समाधान कर दिया जाएगा।
-भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए