सीतापुर : डीएलएड परीक्षार्थियों को वैकल्पिक प्रश्नों ने उलझाया
सीतापुर : कौन सा ऑपरेशन ब्लैक-बोर्ड योजना का उद्देश्य नहीं था..विद्यालय प्रबंधन नियोजन किस प्रकार महत्वपूर्ण है..आरटीई एक्ट-2009 के प्राविधानों के अनुसार कितनी प्रतिशत महिलाएं एसएमसी की प्रतिनिधि होंगी..जीवन व कौशलों का महत्व..शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता का तात्पर्य..? आदि प्रश्नों में डीएलएड के कई अभ्यर्थी परेशान रहे। इसी तरह वैकल्पिक प्रश्नों ने भी अभ्यर्थियों को काफी परेशान किया। हालांकि डीएलएड अभ्यर्थी मुहम्मद असफाक, साफिया आदि का कहना है कि गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार के दिन समुदाय और प्रारंभिक शिक्षा पर आधारित प्रश्न पत्र सरल रहा है। वहीं कई अभ्यर्थियों ने वैकल्पिक प्रश्नों में कठिनाई होने की बात कही। डायट प्राचार्य जेपी मिश्र ने बताया कि डीएलएड की तृतीय चरण की कोड-507 की परीक्षाओं में 49 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 5,508 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 5,459 ने परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी शांति पूर्ण संपन्न हो गई हैं। डायट प्राचार्य ने बताया कि जो परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे हैं, इनके लिए एनआइओएस से दोबारा कार्यक्रम आएगा।