माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का संकट बरकरार
संतकबीर नगर : जनपद में शिक्षा व्यवस्था लचर बनी हुई है। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त है। सेवानिवृत्त के बाद शिक्षकों की तैनाती नहीं हो सकी है। एक राजकीय कन्या इंटर कालेज के साथ 13 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव समस्या है। चार विद्यालय में कोरम पूरा किया जा रहा है।
जनपद में कक्षा छह से 12 तक के 254 विद्यालय हैं। इसमें एक राजकीय कन्या इंटर कालेज के साथ 34 सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। तेरह हाईस्कूल स्तर के राजकीय विद्यालय में जहां शिक्षकों का अभाव है, इसमे सात को छोड़कर शेष में व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ रही हैं।
ऐसे में शिक्षा व्यवस्था चुनौती है। राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद में जहां करीब छह एलटी सहित बारी शिक्षकों की कमी है। तेरह माध्यमिक विद्यालयों में साले पुर में तीन तथा बघौली में चार शिक्षक तैनात है, शेष 09 विद्यालयों में अन्य स्थान से शिक्षकों की तैनाती करके संचालित किया जा रहा है। जबकि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में करीब तीन सौ से अधिक पद रिक्त है।
---
तैनाती के लिए भेजा गया पत्र
माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए पत्र भेजा गया है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय में
तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ ही वित्त विहीन विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
- शिवकुमार ओझा
जिला विद्यालय निरीक्षक
---
राजकीय में 82 पदों पर होनी थी तैनाती
-राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती का अभी इंतजार रहेगा। एक कन्या इंटर
कालेज सहित 13 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 82 पदों पर नियुक्ति निकाली गई। इसमें राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों के रिक्त पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत माध्यमिक विद्यालयों से अवकाश प्राप्त करीब 36 शिक्षकों को मानदेय पर पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।
-----