पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा की बदल सकती है तारीख
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : सिविल जजों की भर्ती तेजी से करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट और शीर्ष कोर्ट के भी निर्देश हैं। उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने इसके प्रति तेजी दिखाई भी लेकिन, साल 2019 की पहली छमाही के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस जे 2018 की मुख्य परीक्षा की तारीख तय कर दी। अब मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव तय माना जा रहा है। तारीखें आगे बढ़ी तो फरवरी और मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं के कार्यक्रम में भी उलटफेर की संभावना अधिक है।
यूपीपीएससी ने पीसीएस जे 2018, की मुख्य परीक्षा की तारीख 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को तय की है, जबकि इसकी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम निकलने के बाद अभ्यर्थियों को कम से कम 45 दिन का समय देने की मानक अवधि के पालन की मजबूरी भी रहेगी। परिणाम अभी आया नहीं है। अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी में आपत्ति भी दर्ज कराई है। इससे 30 जनवरी से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम को बदलकर आगे बढ़ाए जाने की संभावना अधिक है।