तौधकपुर स्कूल की साज सज्जा देख सीडीओ ने की तारीफ
रायबरेली: स्मार्ट गांव तौधकपुर में अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक स्कूल का बुधवार को सीडीओ...
रायबरेली: स्मार्ट गांव तौधकपुर में अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक स्कूल का बुधवार को सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय का सुंदरीकरण देख उन्होंने प्रसन्नता जताई।
मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार अपरान्ह लगभग दो बजे स्कूल पहुंचे। स्कूल की सभी कक्षाओं, बरामदे व प्रांगण में ग्राम प्रधान कार्तिकेय शंकर वाजपेयी के प्रयासों से टाइल्स लगवाए जा चुके हैं। गेट से भवन तक जाने के लिए इंटरलॉ¨कग सड़क व उसके दोनों तरफ लाल घास लगवाई गयी है। रेल पहिया कारखाना के सहयोग से बच्चों के बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था समेत कमरों में विद्युत वाय¨रग भी हो चुकी है। सीडीओ ने जहां विद्यालय की साज सज्जा को लेकर प्रधान के प्रयासों की सराहना की। वहीं बच्चों को स्वेटर व पुस्तक वितरण की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपेई, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय प्रताप ¨सह पप्पू लोहिया आदि मौजूद रहे।