महराजगंज : टीकाकरण के लिए गई टीम को मदरसे से भगाया
महराजगंज: एक तरफ जहां सरकार द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर मीजल्स रुबेला का टीकाकरण कराया जा रहा है। वहीं कुछ विद्यालयों के जिम्मेदारों व परिजनों द्वारा इस अभियान की हवा निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। जिसका एक उदाहरण सोमवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्थिहां में देखने को मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम मदरसे पर टीकाकरण के लिए पहुंची, तो वहां के छात्रों के अभिभावकों द्वारा बच्चों को टीका नहीं लगाने का हिदायत देकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भगा दिया गया। लिहाजा मदरसा के बच्चों को टीकाकरण नहीं हो सका। जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर की एक टीम सोमवार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्थिहां स्थित मदरसा अरबिया सइदिया असरफुल उलूम में टीकाकरण के लिए ¨चहित 144 बच्चों को टीका लगाने के लिए पहुंची। टीम के मुताबिक प्रधानाचार्य कमरुल हसन को मोबाइल फोन के जरिये टीकाकरण की जानकारी दी गई थी, लेकिन जब टीम मदरसे पर पहुंची तो प्रबंधक ने परिजनों का हवाला देते हुए कहा कि बच्चों को टीका नहीं लगेगा। सूचना पाकर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक डा. डीके राय ने मदरसा के प्रबंधक एवं ग्रामीणों को घंटों समझाया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण न करना गंभीर मामला है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दिया गया है।