रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज खेल मैदान में बुधवार को 32वीं मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे मंडल के चारों जिलों के प्रतिभागियों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया वहीं खेल में भी अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का दर्शन कराया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, ध्वज फहरा कर व मार्च पास्ट की सलामी लेकर समारोह की औपचारिक शुरूआत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है। प्रतिभाओं को उचित मंच देने की पहल होनी चाहिए। शिक्षक व विभागीय जिम्मेदार बच्चों की क्षमता का आंकलन कर उन्हें उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें जिसमें उसकी रूचि हो। अति विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नैजिया ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर समग्र प्रयास की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक बेसिक डा.सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्रतिभागी बच्चे हार व जीत से विचलित हुए बिना खेल में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने का प्रयास जारी रखें। जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल ने कहा कि मंडलीय प्रतियोगिता का जिले में आयोजित होना सौभाग्य की बात है। सभी इसका लाभ उठाएं। इससे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर की छात्रओं ने वीणा वादिनी वर दे नामक सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। बैजनाथपुर के बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े तेरी पनाह में रखना नामक गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों की प्रशंसा बटोरी। इसके उपरांत गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अपने बेहतर कदमताल का परिचय कराया। संचालन अर¨वद जायसवाल ने किया। इस दौरान बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल, अन्य जिलों के बीएसए, चारों जिलों के खंड शिक्षा अधिकारी, केशवमणि त्रिपाठी, बैजनाथ सिंह, रेयाज अहमद खां, अखिलेश पाठक, गिरिजेश पांडेय, शैलेष पांडेय, दीपक सिंह, शैलेष पटेल, रणंजय सिंह, आशीष सिंह,प्रवीण सिंह, राजेश धारिया, बलराम निगम, दिवाकर ध्वज सिंह, अनिरूद्ध निराला,विवेक कुशवाहा, पंकज सिंह, अमरेंद्र सिंह, पारस, अमेरिका, अशोक सिंह, सुरेंद्र मिश्र, रितेश, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, मनोज वर्मा, दिनेश गुप्ता, शाहरूख खान, रवि प्रताप यादव, संदीप, बलराम यादव, उपेंद्र पांडेय आदि शिक्षक, अनुदेशक मौजूद रहे। 1महराजगंज के बालकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन: प्राथमिक बालक वर्ग- 50मी. दौड़ में महराजगंज के दिनेश पटेल ने पहला व संजीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100मी. दौड़ में महराजगंज के ब्रजेश कुमार ने पहला, कुशीनगर के सुनील मद्धेशिया ने दूसरा व महराजगंज के आदर्श ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200मी. दौड़ में महराजगंज के दिनेश पटेल ने पहला व कुशीनगर के सुनील मद्धेशिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग-50मी. दौड़ में कुशीनगर की सायदा खातून ने पहला, गोरखपुर की सहाना ने दूसरा व महराजगंज की नंदिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100मी. दौड़ में कुशीनगर की सायदा ने पहला, दूजा ने दूसरा व महराजगंज की नंदिनी ने तीसरा तथा 200मी. बालिका में गोरखपुर की सहाना ने पहला, कुशीनगर की सायदा ने दूसरा व महराजगंज की साहिबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग- 100मी. दौड़ में महराजगंज के हरिकेश ने पहला, कुशीनगर के समीर ने दूसरा व महराजगंज के नजरे आलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600मी. दौड़ में महराजगंज के उमेश पटेल ने पहला व देवरिया के मुकेश कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 1जूनियर बालिका वर्ग- 100मी. दौड़ में देवरिया की खूश्बू ने पहला, महराजगंज की दुर्गावती ने दूसरा व नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600मी. में गोरखपुर की खूश्बू ने पहला, महराजगंज की अराधना ने दूसरा व कुशीनगर की सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्रएं ’ जागरणदौड़ में हिस्सा लेते प्रतिभागी ’ जागरणकार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे ’ जागरणकार्यक्रम को संबोधित करते सांसद पंकज चौधरी ’ जागरण’>>छात्र-छात्रओं ने कराया प्रतिभा का प्रदर्शन 1’>>खेल में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने का किया प्रयास