एसडीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, मिली खामियां
शुक्रवार को नवीन थाना शिव नगर डिड़ई का निरीक्षण करने एसडीएम प्रबुद्ध ¨सह व क्षेत्राधिकारी नईम खांन मंसूरी ने पास स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। दो अध्यापिका जहां अनुपस्थित मिलीं वहीं कार्यों में भी लापरवाही सामने आई। एसडीएम ने इसके लिए विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया...
सिद्धार्थनगर : शुक्रवार को नवीन थाना शिव नगर डिड़ई का निरीक्षण करने एसडीएम प्रबुद्ध ¨सह व क्षेत्राधिकारी नईम खांन मंसूरी ने पास स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। दो अध्यापिका जहां अनुपस्थित मिलीं वहीं कार्यों में भी लापरवाही सामने आई। एसडीएम ने इसके लिए विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
प्रस्तावित थाने की जमीन का अवलोकन करने पहुंचे एसडीएम की निगाह पास ही स्थित उक्त विद्यालय पर पड़ी तो देखा कि मौजूद एक अध्यापिका बरामदे में बैठी फोन से बात कर रही हैं। दस मिनट तक अध्यापिका को लगातार बात करते देख वह स्कूल परिसर की ओर बढ़ लिए। परिसर में उन्हें देख कर सभी के होश उड़ गये और स्कूल के प्रपत्रों को लोग सही करने लगे। स्कूल में पहुंचने के बाद घूम रहे बच्चों को कोतवाली प्रभारी रवींद्र कुमार कुमार ¨सह पढ़ाना शुरू कर दिया। वहीं एसडीएम ने रजिस्टर मंगवाकर अध्यापकों की उपस्थिति देखने लगे। प्रधान अध्यापिका फातमा का हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से गायब थीं। बिना सूचना अध्यापिका अन्नपूर्णा भी अनुपस्थित रहीं। 124 छात्रों का नामांकन था जबकि विद्यालय में 28 छात्र ही उपस्थित पाये गये। जिस पर एसडीएम भड़क गये इतना ही नहीं उन 28 छात्रों की दो बजे तक हाजिरी भी नहीं लगाई गयी थी और न ही एमडीएम पंजिका पर उपस्थिति दर्ज थी। इस बावत उपस्थित सहायक अध्यापिका अनीता श्रीवास्तव , सपना मिश्रा, दुर्गावती, शिक्षा मित्र रेखा वर्मा व ज्योति ¨सह को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके बाद चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित रामनगर ईंट के भट्ठे का भी उन्होंने निरीक्षण किया जिसमें भट्ठा मालिक मिट्टी की रायल्टी व प्रदूषण का कागज नहीं दिखा सका। इस पर चेतावनी दिया कि यदि दो दिनों के अंदर रायल्टी व प्रदूषण का कागज नहीं दिखाए तो भट्ठे को सीज कर दिया जायेगा । डिड़ई चौकी प्रभारी भानु प्रताप ¨सह से शांति व्यवस्था के बारे पूछताछ भी किया।
----------------------------------
यह निरीक्षण अनवरत चलता रहेगा इसमें तो मुख्य रूप से परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण होगा, जिसमें काफी शिकायत सुनने को मिल रहीं हैं । भट्ठा स्वामी ने अविलम्ब मिट्टी रायल्टी, प्रदूषण का कागज हमें नही दिखायेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
प्रबुद्ध ¨सह
एसडीएम बांसी