अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोक शिक्षा प्रेरक
आजमगढ़ : बकाया मानदेय का भुगतान समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को रिक्शा स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने भूख-हड़ताल की चेतावनी भी दी। संगठन मंत्री अखिलेश कुमार ने कहा कि लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन शासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। अगर जल्द से जल्द बकाया भुगतान एवं एक अप्रैल 2018 से संविदा बहाली का आदेश नहीं होता है तो समस्त शिक्षा प्रेरक भूख-हड़ताल एवं आमरण अनशन को बाध्य होंगे। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। मांग पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर अराधना पाठक, फूलचंद, ¨बदू यादव, सुनिता, पंकज, अर्जुन यादव, बबलू गिरी, नीलम, राधेश्याम, ममता, कंचन आदि मौजूद थे।