बीएसए कार्यालय में भ्रष्टाचार पर बरसे शिक्षक
बलरामपुर : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक रानी धर्मशाला स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। जि...
बलरामपुर : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक रानी धर्मशाला स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। जिसमें 68500 अध्यापक भर्ती के तहत जिले में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई।
अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवकुमार मिश्र ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का पर्याय बनता जा रहा है। जिले की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए भ्रष्ट अधिकारियों व लापरवाह शिक्षकों के गठजोड़ को तोड़ना अत्यंत आवश्यक है। जिला महामंत्री अशोक ¨सह ने कहा कि तीन माह बीत जाने के बाद भी विभागीय लापरवाही से 904 नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। जिससे शिक्षक भुखमरी की कगार पर हैं। जिला संयोजक अभिषेक ओझा ने कहाकि अधिकारियों की लापरवाही से जिले के शिक्षकों को अब तक दीपावली के बोनस का भुगतान नहीं मिल सका है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष फैजान अंसारी ने कहा कि कुछ शिक्षक विद्यालय न जाकर दिन भर बीएसए कार्यालय में जमे रहते हैं। जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होने के साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। जिला मीडिया प्रभारी सचिन शुक्ल, जिला संगठन मंत्री शिव प्रसाद वर्मा व कोषाध्यक्ष पीयूष पाठक ने अपनी बात कही। शिक्षकों ने समस्याओं का निस्तारण न होने पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपने का निर्णय लिया। कौशल कुमार, आशीष कुमार, अभय कुमार, नन्हे विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र ¨सह, अभिषेक पांडेय मौजूद रहे।