अमेठी : तीन स्कूल और एक दुकान में हुई लाखों की चोरी
अमेठी : कोतवाली के दो स्कूल और एक दुकान पर चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया। सभी मामलों की शिकायत पुलिस से की गई है।
कोतवाली के दुर्गापुर मार्ग पर पीएनबी बैंक के सामने अशोक कुमार शुक्ला ने किराने की दुकान खोल रखी है। बीती रात चोर दुकान के पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुए। दुकान में रखा पचीस हजार नकद और पचास हजार से अधिक का सामान चोर उठा ले गए। यही नहीं दुकान में लगी सीसीटीवी स्क्रीन व ड्राइव भी चोर अपनी पहचान छुपाने के लिए उठा ले गए। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक उनकी दुकान में छह माह पूर्व चोरी की घटना हुई थी उसमें भी लाखों का सामान चोरी हुआ था। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। कस्बा प्रभारी ने दुकान पर जाकर मामले की जाच की। वहीं एक अन्य घटना में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर स्कूल में रखी खाद्यान्न की बोरिया उठा ले गए। प्रधानाध्यापक ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया जाएगा।