सीसीटीवी व बायोमेटि्रक के बिना नहीं मिलेगी मान्यता
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड के तहत नए विद्यालय की मान्यता प्राप्त करनी है तो सीसीटीवी कैमरा व बायोमेटिक लगवाने का मानक पूरा करना होगा। इनके अभाव में मान्यता नहीं मिलेगी। मान्यता के लिए आवेदन करने वाले विद्यालय इन मानकों का पालन कर रहे हैं। 1अमान्य विद्यालयों के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद से नई मान्यता के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर के अंतर्गत आने वाले 11 जिलों से नवीन मान्यता को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। आधारभूत संरचना के साथ-साथ सीसीटीवी व बायोमेटिक मशीन लगाने की शर्त पूरी करने को भी कहा जा रहा है। बिना इसके किसी को मान्यता मिलना संभव नहीं है। यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए गत वर्ष ही सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य कर दिया गया था। कई विद्यालयों ने कैमरे लगवाए थे, लेकिन कई ने आनाकानी भी की थी। भविष्य में कैमरों को लेकर किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए अब मान्यता के समय ही इन मानकों को पूरा करने की शर्त जोड़ दी गई है। बायोमेटिक मशीन के जरिए ही शिक्षकों व छात्र-छात्रओं की उपस्थिति भी ली जाएगी।1यूपी बोर्ड से नवीन मान्यता के लिए आवेदन करने वाले विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे व बायोमेटिक मशीन लगा होना अनिवार्य है। यह शर्त पूरी किए बिना मान्यता नहीं मिल सकती।1योगेंद्र नाथ सिंह, अपर सचिव1माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर