एसडीएम ने जांची परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता
सिद्धार्थनगर: गुरुवार को एसडीएम इटवा ने विभिन्न परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता जांची। प्राथमिक स्कूल सोनबरसा द्वितीय के निरीक्षण में जहां व्यवस्था चाक चौबंद मिली वहीं कठेला शर्की प्राथमिक स्कूल के निरीक्षण में साफ सफाई व शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिली।
एसडीएम त्रिभुवन ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा द्वितीय का निरीक्षण किया गया। सभी अध्यापक मौजूद मिले। यहां के अध्यापकों की शिक्षा के प्रति समर्पण भावना देखने को मिली। स्कूल में पंजीकृत सभी बच्चे मौके पर मौजूद मिले। एमडीएम मीनू के अनुरूप बनता मिला। बच्चों से सवाल जवाब करने पर संतोष जनक उत्तर मिला। प्राथमिक स्कूल कठेला शर्की के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश उपस्थित मिले । सत्येंद्र कुमार अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर मिले। रेणु कुमारी शिक्षा मित्र 3 दिनों से अनुपस्थित मिलीं। शिक्षा गुणवत्ता संतोषमात्र पाई गई,परंतु रेनू कुमारी शिक्षा मित्र के अनुपस्थित होने पर तीन दिनों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में सफाई कर्मी योगेश द्वारा सफाई न किए जाने के कारण गंदगी रहती है लापरवाही मिलने पर सफाई कर्मी का वेतन अग्रिम आदेश रोक दिया गया।