कस्तूरबा की छात्राओं को उपलब्ध कराएं बेहतर सुविधाएं
महराजगंज:कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए। शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्हें नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए।
यह बातें गुरुवार को राजकीय पुस्तकालय में जिले में संचालित कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डन व लेखाकार को संबोधित करते हुए राज्य परियोजना कार्यालय से आई टीम के सदस्य कमलाकर पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार होने के नाते वार्डन का दायित्व है कि वे बालिकाओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने दें। लेखाकार भी समय से सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास करें तथा आय व्यय व स्टाक रजिस्टर को अप टू डेट रखना सुनिश्चित करें। सभी खंड शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से कस्तूरबा विद्यालयों की जांच करें व आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा कराएं। टीम के सदस्यों ने इसके उपरांत पिछले दो वर्ष में विद्यालयों में व्यय किए गए धन से संबंधित अभिलेखों का सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल, बीईओ श्यामसुंदर पटेल, आरडी प्रसाद, ओपी त्रिपाठी, अर¨वद ¨सह, वार्डन नीलम त्रिपाठी, चित्रलेखा, प्रभा त्रिपाठी, शशि मिश्रा, ममता श्रीवास्तव, पूनम ¨सह, अर्चना राय, वंदना मिश्रा, सर्वदा निरूपमा चौधरी व सभी ब्लाकों के लेखाकार आदि मौजूद रहे।