सीबीएसई ने जारी की सीटीईटी की उत्तर कुंजी
जासं,नई दिल्ली: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की आंसर की शुक्रवार को जारी कर दी है। सीटीईटी के निदेशक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, अभ्यर्थी 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट सीटेट.निक.इन पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। नौ दिसंबर को देशभर के 2144 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी। पहले पेपर में सफल होने वाले अभ्यर्थी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पहली से 5वीं कक्षा तक के टीचर बनने के योग्य होंगे। जबकि दूसरे पेपर में सफल होने वाले अभ्यर्थी छठीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाएंगे। बोर्ड के मुताबिक, अभ्यर्थी 28 से 30 दिसंबर के बीच किसी भी सवाल के जवाब को चुनौती दे सकते हैं।