प्राथमिक विद्यालय नए कलेवर में नजर आएंगे
राजीव गुप्ता, श्रावस्ती : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवन जल्द ही नए लुक में नजर आने वाले हैं। इन भवनों के रंग-रोगन, उनके रख-रखाव एवं अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं के लिए स्कूल ग्रांट का पैसा विद्यालयों के बैंक खातों में भेज दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2017-18 की छात्र संख्या के आधार पर यह धनराशि स्कूलों को भेजी गई है।
गत शैक्षणिक सत्र में जिन विद्यालयों की छात्र संख्या 251 से एक हजार के मध्य रही, उन विद्यालयों को 75,000 रुपये का भुगतान किया गया है। जिले में ऐसे विद्यालयों की संख्या 16 है। छात्र संख्या 101 से 250 के मध्य वाले विद्यालयों को 50,000 रुपये मिले हैं। ऐसे विद्यालयों की संख्या 631 है। जिन विद्यालयों की छात्र संख्या 16-100 थी, उन्हें 25,000 रुपये मिले हैं। ऐसे विद्यालयों की संख्या 632 है। इसके अलावा जिले के एकमात्र विद्यालय को मात्र 12,500 रुपये का भुगतान हुआ है। जिले का यह इकलौता विद्यालय है, जहां पर छात्र संख्या एक से 15 से भी कम रही है। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा प्रधानाध्यापिका इस धनराशि से विद्यालय की रंगाई-पोताई कराएंगे और आवश्यक व्यवस्थाएं भी करेंगे।
स्वेटर का शत-प्रतिशत हुआ वितरण
जिले के 889 प्राथमिक और 391 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 1,38,225 बच्चों को इस सत्र में स्वेटर का वितरण किया जाना था। इन सभी स्कूलों में स्वेटर का सौ फीसद वितरण करा दिया गया है।
उप्रा विद्यालयों में पहुंची डेस्क व बेंच
बीएसए ओमकार राणा ने बताया कि जिले के 391 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से अस्सी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए वहां डेस्क और बेंच की आपूíत करा दी गई है।