लखीमपुर खीरी : टीईटी की फर्जी मार्कशीट लगाकर हासिल कर ली नौकरी
72 हजार शिक्षक भर्ती में खीरी जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में एक युवक ने फर्जी टीईटी मार्कशीट से नौकरी हथिया ली। अभिलेखों के सत्यापन के बाद फर्जी मार्कशीट आने के बाद शिक्षक को नोटिस दी गई तो जवाब में शिक्षक ने दोबारा सत्यापन की मांग की। दोबारा फिर प्रतापगढ़ डायट से सत्यापन कराया गया तो मामला सामने आया। डायट ने बताया कि जिस सीरीज की मार्कशीट है उस सीरीज की डायट प्रतापगढ़ से जारी ही नहीं की गई है।
72 हजार शिक्षक भर्ती में खीरी जिले में शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले एक शिक्षक ने निघासन के मिठईपुरवा में ज्वाइन कर लिया। चार साल से ज्यादा से नौकरी कर रहे इस शिक्षक को बाकायदा वेतन भी मिलता रहा। शिक्षक की मार्कशीटों का जब सत्यापन कराया गया तो टीईटी मार्कशीट फर्जी निकली। इस पर बीएसए ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा तो शिक्षक ने जवाब में दोबारा सत्यापन कराने की मांग की। बीएसए ने फिर से उसकी मार्कशीट को सत्यापन के डायट प्रतापगढ़ भेजा।
डायट से दोबारा आई सत्यापन रिपोर्ट में पता चला कि जो मार्कशीट सत्यापन के लिए भेजी गई है उस सीरीज की मार्कशीट डायट प्रतापगढ़ से जारी ही नहीं की गई है। इस पर विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में शिक्षक का वेतन रोकते हुए फिर से नोटिस जारी की गई है। बताया जाता है कि शिक्षक अब स्कूल भी नहीं जा रहा है। विभाग अब बर्खास्तगी के साथ ही रिकवरी कराने की तैयारी में है।