मानदेय नहीं बढ़ा तो आंदोलन करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
जासं, लक्ष्मीपुर, महराजगंज:महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले ब्लाक इकाई लक्ष्मीपुर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की बैठक सोमवार को ब्लाक सभागार में हुई। जिसमें मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एव सहायिकाओं ने निर्णय लिया कि अगर सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया तो आंदोलन तय है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कई विभागों के कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन मानदेय बहुत कम है। सरकार द्वारा कई बार मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी की जा चुकी है, लेकिन मानदेय नहीं बढ़ा। सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर अशोक पटेल, ब्लाक अध्यक्ष सरोज, साकिरा, स्नेहलता, रेखा, मीना, मृदुला, दमयंती, शीला, यशोदा, शारदा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहीं।मानदेय नहीं बढ़ा तो आंदोलन करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता