स्कूलों में बेहतर गतिविधियां सुनिश्चित कराएं प्रधानाध्यापक
महराजगंज: विद्यालय का जिम्मेदार होने के नाते प्रधानाध्यापकों की भूमिका अहम है। सभी प्रधानाध्यापकों का दायित्व है कि वे अपने विद्यालय में शिक्षा से जुड़ी बेहतर गतिविधियों का संचालन कराएं। यह तभी संभव होगा जब वे नियमित शिक्षकों व बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। यह बातें सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष में छह ब्लाक के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित करते हुए प्रशिक्षक रवींद्र ¨सह ने कही। उन्होंने कहा कि हर शिक्षक के सोचने व समझने की क्षमता का स्तर अलग-अलग होता है। ऐसे में तीव्र रूप से समझ रखने वाले शिक्षकों को बड़ी कक्षाओं में शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षकों से बात किए जाने पर भी बल दिया जाए। प्रवक्ता हेसामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए स्कूल को बेहतर नीति निर्धारित कर कार्य करना होगा। बच्चों को दिए गए कार्यों व उनके द्वारा किए गए कार्यों का नियमित रूप से मूल्यांकन करना होगा। प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने बताया कि प्रथम बैच में कुल 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने की योजना है। पहले दिन मौजूद आधे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है, अनुपस्थित शिक्षकों को चेतावनी पत्र जारी करते हुए मंगलवार से नियमित रूप से प्रशिक्षण में हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया है।