बदायूं : अंग्रेजी स्कूल की चेकिंग, प्रधानाध्यापक निलंबित
बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल ¨सह राजपूत ने विकास क्षेत्र सहसवान के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। अव्यवस्थाओं पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है। गंदगी मिलने पर स्टाफ का वेतन व मानदेय रोका गया है।
प्राथमिक विद्यालय मुजरिया गांव में शिक्षामित्र अंजू रानी विलंब से उपस्थित हुईं। उन्हें चेतावनी दी गई है। कक्षा 3 के सामने जर्जर चबूतरे की मरम्मत व परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक रतनेश कुमार को बीआरसी सहसवान और सुनील कुमारी के डायट प्रशिक्षण में जाने की जानकारी दी गई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक इफादा खातून के चिकित्सावकाश पर होना बताया गया। एनपीआरसी को विद्यालय का निरीक्षण कर अव्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश दिया है। प्राथमिक विद्यालय मुजरिया में प्रधानाध्यापक रामप्रताप ¨सह चौराहे पर खड़े थे और बीएसए की गाड़ी को देखकर विद्यालय में प्रवेश किया। पंजीकृत 120 में 30 बच्चे ही उपस्थित मिले। बच्चे प्रांगण में बैठे मिले। साफ-सफाई भी नहीं थी। दो सहायक अध्यापक एक ही जगह बैठे पाए गए। फल व दूध का वितरण नहीं किया गया। मध्याह्न भोजन की गुणवत्तापूर्ण नहीं था, जबकि विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से संचालित है। बार-बार निर्देश देने के बाद भी अव्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं। जिसके चलते प्रधानाध्यापक निलंबित किया गया है। मटकुली रानेट प्राथमिक विद्यालय में 76 के सापेक्ष 13 बच्चे ही उपस्थित मिले। बच्चे पहाड़ा नहीं सुना सके। शैक्षिक स्तर न्यून व शौचालय व आसपास गंदगी व्याप्त थी। स्टाफ का वेतन व मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई है। छोकरपुर प्राथमिक विद्यालय में मात्र 35 बच्चे उपस्थित मिले। 20 दिसंबर से मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं किया जा रहा है। जिसपर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने को कहा गया है। साथ ही स्कूल के पास जलभराव की समस्या का निदान कराने को कहा गया। कौल्हाई के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 156 में से 43 बच्चे मौजूद रहे। पंजिका देखकर पता चला कि विगत दिनों में 90 से 108 लाभार्थी बच्चे दिखाए जाते रहे हैं। जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। बच्चों ने बताया कि दो महीने से फल व दूध का वितरण नहीं किया गया। शतप्रतिशत बच्चों को स्वेटर नहीं दिए गए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक पंकज माहेश्वरी के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई है। यहीं के प्राथमिक विद्यालय में 220 में 54 बच्चे उपस्थित मिले। यहां के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण चलता मिला।