चौकसी के बीच हुई विद्या ज्ञान परीक्षा
संतकबीर नगर : विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर खलीलाबाद पब्लिक स्कूल में हुई। कक्षा छह में प्रवेश चयन के लिए हुई परीक्षा में दोनों पाली में कुल 554 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जो 54.85 फीसद है। जबकि 226 बालिकाएं व 230 बालक कुल 456 बच्चे परीक्षा देने नहीं आए। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सभी नौ ब्लाक की 13 कक्षों में सुरक्षा व शुचिता व्यवस्था के व्यापक प्रबंध रहे।
परियोजना निदेशक विद्या ज्ञान ट्रस्ट द्वारा आयोजित परीक्षा में आवासीय विद्यालय के लिए परीक्षा हुई। इसमें 504 बालिकाएं व 506 बालक ने आवेदन किया था। निर्धारित समय पर पहली पाली में बालिकाओं की परीक्षा शुरू हुई। प्रथम पाली में 278 बालिकाएं व दूसरे पाली में 276 बालकों ने परीक्षा दिया। परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में परीक्षा शुचिता के साथ शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे।
परीक्षा केंद्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. माया ¨सह ने निरीक्षण करके निगरानी करती रही। नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी, बीईओ डा. नरेंद्र ¨सह, ऋषिकेश ¨सह पल-पल निगरानी करते रहे। संस्था के प्रतिनिधि नरायण भट्ट के साथ एबीआरसी मनोज कुमार पांडेय, अमरेश चौधरी, राम¨सह, विजय कुमार सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी ने जिम्मेदारी निभाई। डा. विवेक खन्ना ने बताया कि विद्यालय में दोनों पाली में 554बच्चों ने परीक्षा दी।
---------
अभिभावक करते रहे इंतजार
जनपद स्तर पर एक मात्र केंद्र पर सुबह 10.30 से 12.30 तक परीक्षा में बालिकाओं की परीक्षा हुई। विद्यालय के बाहर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की काफी भीड़ लगी रही। दूर दराज से आने वाले अभिभावकों को परिवार के अन्य बच्चों की परीक्षा के लिए प्रथम पाली समाप्त होने के बाद दूसरे पाली तक इंतजार करना पड़ा। विद्यालय के सामने अनेक महिलाएं जहां जमीन पर बैठकर बच्चों का इंतजार किया वहीं पुरुष डिवाइडर पर डेरा
जमाएं रहे।
----------
चयनित को मिलेगी निश्शुल्क शिक्षा
प्रवेश परीक्षा में चयनित बच्चों का फरवरी माह मंडल स्तर पर अंतिम प्रवेश परीक्षा होगी। इस परीक्षा में
प्रदेश स्तर पर चयनित बच्चों को शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्या ज्ञान स्कूल में कक्षा छह में प्रवेश दिया जाएगा। यहां कक्षा छह से आठ तक निश्शुल्क आवासीय शिक्षा दी जाएगी।
----
परीक्षा छूटने से बालिकाएं परेशान
- सुबह पहली पाली में बालिकाओं की परीक्षा थी। इस समय कई बालक भी परिजनों के साथ पहुंचे। दर्जन भर बालिकाएं दूसरी पाली में पहुंची। इसमें पौली ब्लाक के प्रावि पडरिया की सुदामा, रूपा, बोदामा, महिमा व खलीलाबाद के छपया की ममता, अंतिमा शामिल थी। बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि प्रवेश पत्र पर समय अंकित था।
निर्धारित समय पर पहुंचने वालों की परीक्षा कराई गई।