अभ्यर्थियों के विरोध पर शिक्षक भर्ती स्थगित
जागरण संवाददाता, लखनऊ: बालागंज स्थित प्रगति आश्रम हाईस्कूल विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधक और समाज कल्याण विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए। विरोध के चलते भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। उधर, विद्यालय के प्रबंधक अखिल दीक्षित का कहना है कि समाज कल्याण निदेशक के निर्देश पर विज्ञापन निकाला गया और फिर भर्ती शुरू की गई। छह शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर धांधली का आरोप निराधार है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुदानित इस विद्यालय में पहले भी गड़बड़ी के कई मामले प्रकाश में आए हैं। समाज कल्याण विभाग और प्रबंध समिति की मिलीभगत से विद्यालय की जमीन को बेचे जाने का मामला भी प्रकाश में आया था। समाज कल्याण विभाग की ओर से जमीन पर कब्जा करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन मामला शांत हो गया।
एक बार फिर शिक्षक भर्ती में धांधली की शिकायत संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी से ही गई। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने शिकायत के आधार पर भर्ती प्रक्रिया रोके जाने का आदेश चार दिसंबर को दिया था, बावजूद इसके भर्ती नहीं रोकी गई। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शिकायती पत्र भेजा है।