डीएम ने किया शिक्षकों का सम्मानित
सिद्धार्थनगर: कपिलवस्तु महोत्सव में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का'नवाचार'सम्मेलन में प्रदेश के सभी मंडलों से आए शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। डीएम ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।
बस्ती,झांसी,आजमगढ़,मेरठ,आदि मंडलों से आये शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र किए गये नए प्रयोगों को स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत किया। सहायक अध्यापक पशुपति नाथ दूबे ने नवाचारों को कैरोके संगीत द्वारा प्रार्थना, विभिन्न प्रकार के टीएलएम एवं गतिविधियों द्वारा शिक्षण में कैसे रोचकता लाई जाए को स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत किया। वाराणसी के रविन्द्र नाथ ¨सह, देवरिया से खुर्शीद अहमद, बलिया से उमेश कुमार ¨सह, मेरठ से पुष्पा यादव, हापुड़ से कोमल त्यागी, मैनपुरी से मोहम्मद इशरत, रामपुर से शालिनी पांडेय, मुजफ्फरनगर से अखलाक अहमद, डुमरियागंज से मिर्जा महबूब हसन, झांसी से डॉ खुर्शीद हसन, बस्ती से डॉ. सर्वेश मिश्रा ने भी स्लाइड के माध्यम से बताया। रामपुर की शालिनी पांडेय ने बताया कि योग के माध्यम से कैसे बच्चे अपनी सीखने की क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हैं। नौगढ विकास क्षेत्र के संघशील बौद्ध ने बच्चों को मार्शल सिखाकर एक नया नवाचार प्रस्तुत किया। डीएम कुणाल सिल्कू ने बताया कि 1200 स्कूलों के भौतिक कायाकल्प का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटर कॉलेज, जिसको पूरा किया जा चुका है। उन्होंने सक्षम एप की खूबियों का •िाक्र करते हुए कहा कि शिक्षा तकनीकी का स्कूलों में होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी इसका प्रयोग सही समय पर सही तरीके से किया जाय। डीएम ने सभी नवाचार शिक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम कुणाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम ¨सह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।