नाराज अभिभावकों ने बीएसए से की जांच की मांग
जासं, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवाना स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में दुर्व्यवस्था को लेकर बुधवार को अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक से वार्ता कर ग्राम प्रधान के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांच की मांग की। दोनों विद्यालयों में सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। साफ-सफाई न होने से विद्यालय परिसर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इन विद्यालयों में एक भी शौचालय संचालित नहीं हैं जो शौचालय हैं वह टूटे-फूटे अवस्था में हैं। ग्राम प्रधान मोहम्मद सालेम के साथ दर्जनों अभिभावक पहुंचकर जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाशपति से दुर्व्यवस्था के बारे में वार्ता की। विद्यालय की चहारदीवारी के बारे में प्रधानाध्यापक ने बताया कि 2014-15 में धन आया था लेकिन आज तक चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो सका। वहीं बुधवार को छात्रों को मीनू के हिसाब से दूध मिलना था, लेकिन तहरी देकर कोरम पूरा कर लिया गया। इससे नाराज अभिभावकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय से फोन पर ग्राम प्रधान से वार्ता कराया। बीएसए ने ग्राम प्रधान को आश्वासन दिया कि जो भी समस्या है तीन सदस्यीय कमेटी गठन कर जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अंजनी राय, बबलेश राजभर, महेंद्र राय, मोहन राय, दीप राय, सुमित राय, राजेश राजभर, बैजनाथ राय आदि थे।