सीतापुर : अमान्य विद्यालयों की बाढ़ खोज नहीं पा रहे बीईओ
सीतापुर : शिक्षा निदेशक की तरफ से 11 दिसंबर को पत्र जारी कर अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने जिले में बंद कराए गए या संबंधित अमान्य विद्यालयों के विरुद्ध हुई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए बीएसए को एक सप्ताह का मौका दिया था। लेकिन यहां अभी बीएसए सूचना ही एकत्र नहीं कर पाए हैं। सिर्फ महोली खंड शिक्षा अधिकारी ने 22 अमान्य विद्यालयों की खबर बीएसए कार्यालय को दी है। बीईओ को ये स्कूल भले ही खोजे न मिल रहे हों, फिलहाल जिले में संचालित अमान्य विद्यालयों का अभाव नहीं है।
बोर्ड उखाड़े जगह बदली..
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक यादव का कहना है कि 22 विद्यालयों के विरुद्ध राष्ट्रीय बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के तहत एफआइआर के लिए हमने 14 सितंबर को स्थानीय कोतवाली प्रभारी को तहरीर दी थी पर मुकदमा नहीं लिखा। अब फिर से बीएसए ने सूचना मांगी है। कई अमान्य विद्यालयों के प्रबंधकों ने बोर्ड उखाड़ दिए हैं, जगह बदल दी है और कक्षाएं चला रहे हैं संबंधित संचालक को¨चग चलाने की बात कहते हैं। एसडीएम से बात हुई है तो उन्होंने मौका-मुआयना व कार्रवाई से पहले नोटिस देने के लिए कहा है। अर्थदंड की कार्रवाई का पॉवर हमें नहीं हैं। इसकी वजह यह है कि शासनादेश में अर्थदंड लगाने के संबंध में एक अथॉरिटी का जिक्र है पर ये कौन होगा, ये स्पष्ट नहीं है। लखनऊ व कुछ जिलों में बीएसए ने कार्रवाई के साथ ही अर्थदंड की भी कार्रवाई की है।
महोली तहसील में अमान्य विद्यालय
सप्तऋषि स्कूल कैंबा रोड महोली, एमएल अवस्थी पब्लिक स्कूल, दीन दयाल सरस्वती विद्यालय मस्जिद, सरस्वती विद्या मंदिर मस्जिद, मदरसा मस्जिद, बागीश्वर नाथ बाल विद्या मंदिर सूर्यकुंड, एके मेमोरियल विद्यालय टिकरा टीकर, जय गुरुदेव पब्लिक स्कूल अढ़ौरा, इस्लामियां अरबिया अनवारुल उलूम मदरसा सढि़यामऊ उरदौली, शिवा जी शिक्षण संस्थान थवई मोड़ बंजरिया, सरला देवी बाल विद्या मंदिर पीतपुर ग्रंट, श्री रामकृष्ण बाल विद्या मंदिर ब्रम्हावली, बाल शिक्षा निकेतन नरनी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चमारबाग, सरस्वती ज्ञान मंदिर बड़ागांव, एसएस एजुकेशन इंस्टीट्यूट बड़ागांव, जय मानव देव विद्यालय शाहपुर, आसरा शिक्षण संस्थान वजीरनगर रोड कुसैला, मिथलेश मांटेसरी स्कूल मढि़या कुसैला, आरडी पटेल विद्या मंदिर कुसैला, राजाराम बालिका पब्लिक स्कूल राई पैडहिया।
अमान्य विद्यालय के संबंध में थाने में खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। यदि तहरीर आई होती तो हम मुकदमा जरूर लिखते।
- धर्म प्रकाश शुक्ला, प्रभारी कोतवाली महोली