सीतापुर : मुस्लिम आबादी वाले केजीबीवी में तैनात होंगे उर्दू शिक्षक
सीतापुर : 20 प्रतिशत या इससे अधिक मुस्लिम आबादी वाले ब्लॉक क्षेत्रों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में उर्दू शिक्षकों की भी तैनाती होगी। ये आदेश राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा की तरफ से गुरुवार को बीएसए को जारी हुए हैं। इस मामले में बीएसए से 20 प्रतिशत या इससे अधिक आबादी वाले ब्लॉक व केजीबीवी का विवरण मांगा गया है। राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वेदपति मिश्र ने बीएसए से 20 प्रतिशत या इससे अधिक मुस्लिम आबादी वाले ब्लॉकों के केजीबीवी में उर्दू शिक्षक हैं या नहीं हैं आदि विवरण मांगा है। यदि संबंधित ब्लॉक वाले केजीबीवी क्षेत्र में 20 प्रतिशत या इससे अधिक मुस्लिम आबादी नहीं है तो इसका बीएसए को प्रमाण पत्र देना होगा। मालूम हो कि 27 मार्च 2017 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 254वीं प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड बैठक में केजीबीवी में उर्दू शिक्षक की नियुक्ति की स्वीकृति इसी शर्त पर दी थी कि यदि जरूरत हो तो ही उर्दू शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की तैनाती की जाए। ये तैनाती उन्हीं विद्यालयों में की जानी चाहिए, जिन विकास खंडों में 20 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम आबादी है। ये मांगी सूचनाएं
ब्लॉक व केजीबीवी का नाम।
20 प्रतिशत या इससे अधिक मुस्लिम आबादी है या नहीं का प्रमाण पत्र।
केजीबीवी में उर्दू शिक्षक है या नहीं, यदि है तो उसका नाम।