शांतिपूर्ण निपटी विद्याज्ञान प्रतियोगिता
संवादसूत्र, सुलतानपुर : रविवार को विद्याज्ञान स्कूल की प्रवेश परीक्षा जिले के तीन केंद्रों पर आयोजित की गई। ये परीक्षाएं शांतिपूर्ण निपटीं। इनमें 3322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। छठीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक निश्शुल्क आवासीय व पठन-पाठन की सुविधा वाले विद्याज्ञान स्कूलों के लिए शहर के राजकीय इंटर कालेज में, लम्भुआ, भदैंया, दूबेपुर व कमैचा ब्लाक के 988 विद्यार्थी पंजीकृत थे। दोनों पालियों में परीक्षाएं आयोजित की गई। कादीपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज में पहली पाली में 367 बालिकाओं ने परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में 410 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक अखिलेश पांडेय बतौर पर्यवेक्षक तैनात किए गए। जबकि केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज में शरद ¨सह के पर्यवेक्षण में जय¨सहपुर, धनपतगंज, बल्दीराय, कुड़वार व कूरेभार के बेसिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दीं। बीएसए ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण निपट गईं।