बच्चियों को लगाया गया मीजल्स रुबेला का टीका
महराजगंज: पांच सप्ताह तक चलने वाले मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत सोमवार को प्रेमलाल ¨सहानिया कन्या इंटर कालेज में 15 वर्ष तक के बच्चियों को मीजल्स रुबेला का टीका लगाया गया। टीकाकरण का शुभारंभ प्रधानाचार्य शशिकला ¨सह द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना जीवन रक्षक है। इसमें हम सभी को भागीदारी सुनिश्चित कर सफल बनाना चाहिए। इस अभियान में मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ओमशिव मणि त्रिपाठी ने बताया कि खसरा एक जानलेवा बीमारी है। इस टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इस अवसर पर दिनेश पांडेय, सुमन ¨सह, कृष्णा मिश्रा, अहिल्या तिवारी, आकांक्षा पांडेय, संतोष कुमार, संदीप ¨सह, मनोज, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------
मीजल्स रुबेला जागरूकता रैली
जागरण संवाददाता, झुलनीपुर, महराजगंज: निचलौल तहसील क्षेत्र के वंश बहादुर इंटर कॉलेज बहुआर स्कूल के बच्चों द्वारा सोमवार को मीजल्स रुबेला जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली स्कूल प्रांगण से निकालकर बहुआर बाजार, गांव होते हुए पुन: विद्यालय पर ले जाकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास ने बताया कि सभी अभिभावक अपने नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं। मिजिल्स रुबेला खतरनाक बीमारी है। इस दौरान अध्यापक गण बालमुकुंद पटेल , मोहम्मद युसूफ शेख, संजय, कमलेश, नवनीता पटेल, शशि ,विनीता आदि मौजूद रही।