महराजगंज : छह वर्षों से अधूरा पड़ा है हरपुर खुर्द का स्कूल भवन
महराजगंज : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण विगत छह वर्षों से मिठौरा ब्लाक ग्राम सभा हरपुर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय का भवन अधूरा पड़ा है। विद्यालय भवन अधूरा रहने से छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ रही है। वहीं शिक्षकों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्ष 2012 में शासन के निर्देशानुसार विद्यालय भवन हेतु छह लाख चालीस हजार आठ सौ दस रुपये की स्वीकृति हुई थी। भवन निर्माण का कार्य तत्कालीन भवन प्रभारी रहे शिक्षक संजय ¨सह की देख-रेख में शुरू हुआ था, जो एक वर्ष में पूर्ण होना था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज छह वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।भवन के छत लगने के बाद से ही निर्माण कार्य बंद है। विद्यालय की दीवारों पर न तो प्लास्टर चढ़ पाया है और न ही फर्श का कार्य हुआ है, इतना ही नहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष का दरवाजा ग्राम प्रधान निधि से पिछले वर्ष लगवाया गया है। शिक्षकों के बैठने के लिए कुर्सियां व छात्रों के लिए चटाई तैनात शिक्षकों को अपनी जेब से खरीदनी पड़ी है। प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी ने बताया कि भवन निर्माण कार्य अधूरा रहने के बारे में विभाग को दो बार पत्र लिखा गया है, लेकिन इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। जिसके कारण भवन अधूरा पड़ा हुआ है। भवन की कमी के कारण छात्रों को बाहर में बैठना पड़ता है। विद्यालय में कुल नामांकित छात्र 70 हैं, जिसके बैठने के लिए मात्र दो रूम का भवन है, भवन के कमी के कारण एक कमरे में बच्चों का मध्यान्ह भोजन बनता है। इस बारे में विभागीय अधिकारी को कई बार कहा गया है, लेकिन कोई दिशा-निर्देश नहीं देने के कारण भवन के बारे में कुछ नहीं किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था, जांचकर अपूर्ण भवन को अविलंब पूरा कराया जाएगा।