विद्यालयों के निरीक्षण में मिली खामियां, चेतावनी
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को मिठौरा व निचलौल ब्लाक के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों, कस्तूरबा व बीआरसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली खामियों पर उन्होंने जिम्मेदारों को चेतावनी दी तथा व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। मिठौरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक पतरेंगवा के निरीक्षण में साफ-सफाई बदतर मिली जिस पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय ¨सदूरियां प्रथम के प्रधानाध्यापक को विद्यालय में सौंदर्यीकरण कार्य करने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय देउरवा में छात्र नामांकन असंतोषजनक पाया गया जिस पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। रंगाई-पुताई मानक के अनुसार न किए जाने पर उन्होंने बीआरसी निचलौल के सह समन्वयक व एनपीआरसी प्रभारी जमुई पंडित का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र साधना व अखिलेश चंद अनुपस्थित मिले जिनके एक दिन का मानदेय काटा गया। प्राथमिक विद्यालय दुदरशही का परिसर अत्यंत गंदा पाया गया तथा रंगाई पुताई मानक के मुताबिक नहीं मिला जिस पर प्रधानाध्यापक गीता का वेतन बाधित कर दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी, पूर्व माध्यमिक सेखुई व प्राथमिक विद्यालय सेखुई में शैक्षणिक वातावरण ठीक न मिलने पर प्रधानाध्यापकों को कड़ी चेतावनी दी गई। निचलौल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया सेमरना में गंदगी व शैक्षणिक वातावरण ठीक न मिलने पर प्रधानाध्यापक को कड़ी चेतावनी दी गई तथा अनुपस्थित मिली रसोइया का एक दिन का मानदेय काटा गया। प्राथमिक विद्यालय सिधावे, खोन्हौली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय निचलौल प्रथम, प्राथमिक विद्यालय निचलौल प्रथम व द्वितीय में परिसर गंदा मिलने व शैक्षणिक वातावरण के सुधार के लिए जिम्मेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार लाने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी व एनपीआरसी प्रभारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
-----------
कस्तूरबा व बीआरसी के निरीक्षण में सामने आई जिम्मेदारों की कमीं
मिठौरा ब्लाक संसाधन केंद्र के निरीक्षण में ताला बंद मिला। उन्होंने बीआरसी सह समन्वयकों को स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने तथा लेखाकार व कम्प्यूटर आपरेटर को अनुपस्थित मानते हुए मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया। निचलौल बीआरसी के निरीक्षण में भी कंप्यूटर आपरेटर व लेखाकार अनुपस्थित पाए गए, उनके मानदेय की कटौती करने व बीआरसी के टूटे खिड़कियों को ठीक कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिठौरा के निरीक्षण में लेखाकार अनुपस्थित मिली जिनका मानदेय कटौती किए जाने का निर्देश दिया गया। सात दिसंबर को अनुपस्थित रहने के कारण चौकीदार का भी मानदेय काटने का निर्देश दिया। वार्डन को विद्यालय की रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया।