बाराबंकी : कहीं शिक्षक का अभाव तो कहीं रोटी कच्ची मिली, विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास की संयुक्त समिति की टीम ने किया बाराबंकी जेल में किया निरीक्षण
•एनबीटी, बाराबंकीः विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास की संयुक्त समिति की टीम ने सोमवार को दौरा कर महिलाओं व बच्चों के हालात का जायजा लिया। इस दौरान कई स्थानों पर खामियां मिलीं।
समिति की सभापति डाॅ.संगीता बलवंत व लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व मंे एमएलए व एमएलसी की टीम सुबह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहंुची। यहां पर अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद टीम सीधे जिला जेल पहंुची। यहां पर टीम ने बंद महिला कैदियों से बातचीत कर उनको मिलने वाली सुविधाआंे की जानकारी की। भोजन तैयार करने की रसोई देखी। साथ ही बच्चों के पालन घर को देखा। पता चला कि बच्चों की पढ़ाई के लिए जेल मंे शिक्षक नहीं हैं। टीम जिला महिला अस्पताल पहंुची और ओटी का निरीक्षण किया।
कांशीराम काॅलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र पर पहंुचकर बच्चों व महिलाओं को मिलने वाले पुष्टाहार की जानकारी की। मसौली ब्लाॅक के प्राइमरी स्कूल चंदवारा पहंुचकर टीम ने पाया कि यहां पर बच्चों को मध्याह्न भोजन में दी जा रही रोटियां कच्ची व अधिक मोटी है। इस पर हेड मास्टर को फटकार भी लगाई।