प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का वेतन बाधित
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को फरेंदा क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की न्यून स्थिति होने, परिसर में साफ-सफाई का अभाव दिखने तथा दायित्वों के प्रति लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने एक प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक का वेतन बाधित कर दिया। बीएसए सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर पहुंचे। वहां नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित न्यून मिली, परिसर में साफ-सफाई का भी आभाव दिखा। विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई नही हुई थी तथा शैक्षणिक माहौल दूषित पाया गया। यहां अनुचित आचरण प्रस्तुत करने वाले सहायक अध्यापक संजय कुमार का वेतन बाधित कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय सेखुई द्वितीय में रंगाई-पुताई का कार्य तीन दिन में पूरा कराने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय राजी टोला में प्रधानाध्यापक को मरम्मत कार्य व रंगाई-पुताई तत्काल पूरा कराने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय डिघवा में नामांकित छात्र-छात्राओं के सापेक्ष छात्र उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया। प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर डिघवा में साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए प्रधानाध्यापक को सचेत किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ¨सहपुर में शिक्षक लवकुश गौतम संयोगी अवकाश पर पाए गए, उनके अवकाश की सूचना एनपीआरसी प्रभारी द्वारा रजिस्टर में अंकित नहीं की गई थी जिस पर संबंधित एनपीआरसी प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है। प्राथमिक विद्यालय ¨सहपुर के प्रभारी प्रधानाध्?यापक नितेश संयोगी अवकाश पर बताए गए , लेकिन उनके अवकाश का अंकन संबंधित अभिलेख में न पाए जाने पर उनका वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की गई। कुछ दिन पूर्व बीएसए द्वारा किए गए नौतनवा व लक्ष्मीपुर ब्लाक के विद्यालयों के निरीक्षण में खामियां मिलने पर तीन प्रधानाध्यापकों व तीन शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया। नौतनवा ब्लाक के छपवा प्राथमिक विद्यालय में रंगाई पुताई व शैक्षणिक वातावरण के आभाव में प्रधानाध्यापक अभिषेक ¨सह तथा शिक्षक मकसूद अहमद व सुनीता त्रिपाठी, लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पैसिया बाबू में अनुपस्थित मिलने पर शिक्षक आशा कुमारी व एनपीआरसी प्रभारी उमेश यादव तथा पूर्व मा. वि. संपत्तिहा में साफ-सफाई के आभाव में प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित किया। अन्य विद्यालयों के निरीक्षण में रंगाई-पुताई दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया।