बकाया भुगतान शिक्षकों को दिया जाए -चौधरी
अंबेडकरनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष मानिकचंद...
अंबेडकरनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष मानिकचंद चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित आठ सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन कार्य शासन द्वारा निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में पत्र जारी किया जाए। बकाया सभी भुगतान तथा सातवें वेतन के अंतर, महंगाई अंतर और बोनस का भुगतान शीघ्र कराया जाए। पूर्व में समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन भुगतान पूर्व के सत्यापन के आधार पर सिर्फ टीईटी का ऑनलाइन, पुलिस सत्यापन कराकर दिया जाए। संगठन के मंत्री राजेश कुमार यादव ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अध्यापकों और पाठ्य पुस्तकों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेशीय संगठन के नेतृत्व के आवाहन पर 11 सूत्री मांग को लेकर 12 दिसंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक के बाद बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर अशोक यादव, अरुण यादव, अखिलेश यादव, बृजेश मिश्र, श्वेता ¨सह, नीलम ¨सह, अनिल यादव, मनोरम, राम सुंदर वर्मा, आशाराम, रामकेवल, सतन कुमार आदि शामिल है। वहीं दूसरी तरफ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में छह सूत्री ज्ञापन बीएसए को सौंपा। इस मौके पर शिव कुमार चौबे, शेषमणि, गफ्फार अहमद, रमाशंकर आदि मोजूद रहे।