महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति
महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के आंगनबाडी कार्यकताओं ने जिलाध्यक्ष सरिता जायसवाल की अध्यक्षता में बुधवार को रतनपुर ब्लाक परिसर में बैठक किया। बैठक में प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर वृहद आंदोलन की रणनीति बनाई। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आयोजित बैठक में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार हमें शासकीय कर्मचारी का दर्जा दे। साथ ही वरिष्ठता एवं योग्यता के आधार पर विभाग में मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति की जाए। बावजूद इसके सरकार हमारी मांगों को पूरा न करके हमारे सम्मान व अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रही है। ब्लाक संरक्षक राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सरकार के वादा न पूरा करने के विरोध आने वाले दिनों में जिलास्तर व फिर लखनऊ में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष ममता पांडेय, सुमित्रा नायक, शबनम अंसारी, संगीता रौनियार, संजू फातिमा, सुनील पांडेय, ओमप्रकाश नायक, द्वारिका रौनियार सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।