जांच में गायब मिले शिक्षक, छात्र भी कम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ के अधीक्षक के रुबेला टीकाकरण प्रगति रिपोर्ट में न्यूनतम रहने वाले पांच विद्यालयों का शनिवार को एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण कर प्रधानाध्यापकों को बच्चों में शत- प्रतिशत टीकाकरण लगवाने का निर्देश दिया।...
सिद्धार्थनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ के अधीक्षक के रुबेला टीकाकरण प्रगति रिपोर्ट में न्यूनतम रहने वाले पांच विद्यालयों का शनिवार को एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण कर प्रधानाध्यापकों को बच्चों में शत- प्रतिशत टीकाकरण लगवाने का निर्देश दिया। लाल बहादुर शास्त्री लघु माध्यमिक विद्यालय रमवापुर में पंजीकृत 507 में 272 बच्चों में टीकाकरण कराया गया पाया गया। प्राथमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी में शिक्षिका ¨रकी यादव व शिक्षामित्र बजरंगी लाल अनुपस्थित मिले। यहां पर 116 बच्चों के सापेक्ष 25 बच्चे उपस्थित मिले। चार जनवरी को कैंप लगाकर टीकाकरण कराने को कहा गया। प्राथमिक विद्यालय मौलवी महदेवा में शिक्षक प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार उपस्थित मिले। शिक्षिका अल्का देवी, स्मृति देवी अनुपस्थित पाई गईं। पत्र व्यवहार रजिस्टर में कोई सूचना अंकित नहीं मिला। यहां पर पंजीकृत 125 के सापेक्ष 73 बच्चें उपस्थित मिले। टीकाकरण 69 बच्चों का पाया गया। शेष बच्चों के टीकाकरण के लिए दो जनवरी तक कैंप लगाकर कराने को कहा गया। प्राथमिक विद्यालय बभनी में 148 के सापेक्ष 110 बच्चों का टीकाकरण पाया गया। शेष बच्चों के टीकाकरण कराने को कहा । शिवपति इंटर कॉलेज में 1587 के सापेक्ष 745 विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ था। प्रधानाचार्य डॉ नलिनीकांत मणि त्रिपाठी से 31 दिसंबर को कॉलेज में कैंप लगवाकर शेष बच्चों का टीकाकरण कराने को कहा। एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान शत प्रतिशत टीकाकरण लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा गया।