अपर मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा के अधिकारियों की लगाई फटकार
कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव बेसिक ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाते हुए बगैर मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए जाने को लेकर जबाव भी तलब किया। शिक्षकों के सत्यापन कार्य में देरी का कारण पूछने पर अधिकारियों की बोलती बंद हो गई।...
मथुरा: कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव बेसिक ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाते हुए बगैर मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए जाने को लेकर जबाव तलब किया। शिक्षकों के सत्यापन कार्य में देरी का कारण पूछने पर अधिकारियों की बोलती बंद हो गई। छात्रों की टेट और बीटीसी की मार्कशीट गायब होने की शिकायत के जांच कराए जाने के आदेश दिए।
कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव बेसिक डॉ. प्रभात कुमार कलक्ट्रेट में बेसिक शिक्षा विभाग की बुलाई गई मी¨टग में बेसिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा की। जिले में तैनात 12460 के सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसलिए उनको वेतन नहीं मिल पा रहा है। बीएसए चंद्रशेखर से सत्यापन में हो रही देरी को लेकर कारण पूछा तो वह कोई जबाव नहीं दे सके। यहां तक जिले भर में संचालित बगैर मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की गई। इस पर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि काम न करने वाले अधिकारियों को वेतन नहीं दिया जाएगा। मी¨टग के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि विभाग में कोई भी फर्जी शिक्षक नहीं रहेगा। डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र, एसएसपी बबलू कुमार, सीडीओ रामनिवास और डायट प्राचार्य भी मौजूद रहे। -डीएम हुए नाराज: वेतन न मिलने से परेशान शिक्षक समीक्षा मी¨टग के दौरान सभाकक्ष में अंदर प्रवेश कर गए। इस पर डीएम नाराज हो गए। डीएम ने सभी को बाहर निकालने को कहा, लेकिन अपर मुख्य सचिव बेसिक ने शिक्षकों की बात सुनने के लिए कहा। अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों की समस्या सुनने के बाद कहा कि जिन शिक्षकों का सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है, उनको जनवरी माह का वेतन का फरवरी में दे दिया जाएगा। -एसआइटी से भी ली जानकारी: बेसिक शिक्षा में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले की जांच की प्रगति को लेकर एसआइटी टीम से भी जानकारी ली।