बच्चों का शैक्षिक विवरण अभी भी अधूरा
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : सर्व शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचनाएं संकलित की जा रही है। एकीकृत जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली कार्यक्रम ब्लाक स्तर पर प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। अभी अनेक विद्यालयों का विवरण अधूरा है। जिसमें मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संख्या अधिक है। अब दो सप्ताह भीतर विद्यालयों व छात्रों से संबंधित सूचनाएं अलग-अलग निर्धारित प्रारूप पर जमा होंगे।
जिला सूचना शैक्षिक प्रणाली डायस की सूचना निर्धारित डाटा कैप्चर पर बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना है। इसमें विद्यालय के नाम के साथ नगरीय, ग्रामीण, टोला मजरा, पिनकोड, संकुल संसाधन केंद्र, ब्लाक, शैक्षिक ब्लाक व वार्ड मोहल्ला के साथ विद्यालय श्रेणी का उल्लेख करना होगा। इसके आलावा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बच्चों का निर्धारित प्रारूप पर 35 ¨बदुओं की सूचनाएं संकलित की जाएगी। इसमें रजिस्टर के साथ बच्चों व अभिभावकों की सूचना दर्ज करनी है। जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली प्रभारी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि सभी विद्यालयों में संख्या के हिसाब से प्रारूप पर सूचनाएं दर्ज कराई जा रही है। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
ब्योरा न मिलने पर कार्रवाई होगी
जनपद के 244 माध्यमिक व 1600 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से अभी अनेकों की सूचनाएं नहीं मिल सकी है। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने इसके लिए दिशा निर्देश भी दिया। इसके बाद भी माध्यमिक में करीब 70 व परिषदीय स्कूलों के दो से अधिक का विवरण नही जमा हो सका है।
वेबसाइट पर दर्ज होगी सूचना
विद्यालयों में संख्या के हिसाब से प्रारूप पर सूचनाएं दर्ज कराई जा रही है। निर्धारित प्रारूप पर विद्यालय व छात्रों से संबंधित सूचनाएं देनी है। फार्म पर कोड दर्ज करके छात्रों का विवरण देना है। विद्यालय व विद्यार्थी का नाम, माता-पिता, जन्म तिथि, लै¨गग कोड, जाति, मातृ भाषा, निवास, प्रवेश तिथि आदि सूचनाएं संकलित करने के वेबसाइट पर सूचनाएं फीड होंगी।