दौड़ में गोरखपुर की सहाना ने बाजी मारी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज खेल मैदान में बुधवार को 32वीं मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच शुभारंभ हुआ। 1प्रतियोगिता के 200 मीटर की दौड़ में गोरखपुर की सहाना ने बाजी मारी। कुशीनगर की सायदा ने दूसरा व महराजगंज की साहिबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।1इससे पहले प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे मंडल के चारों जिलों के प्रतिभागियों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया वहीं खेल में भी अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का दर्शन कराया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, ध्वज फहरा कर व मार्च पास्ट की सलामी लेकर समारोह की औपचारिक शुरूआत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है। प्रतिभाओं को उचित मंच देने की पहल होनी चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नैजिया ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर समग्र प्रयास की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक बेसिक डा.सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्रतिभागी बच्चे हार व जीत से विचलित हुए बिना खेल में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने का प्रयास जारी रखें। जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल ने कहा कि मंडलीय प्रतियोगिता का जिले में आयोजित होना सौभाग्य की बात है। सभी इसका लाभ उठाएं। 1गोरखपुर के खिलाड़ी छाए : जूनियर बालिका वर्ग- 600मी. में गोरखपुर की खूश्बू ने पहला, महराजगंज की अराधना ने दूसरा व कुशीनगर की सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100मी. दौड़ में देवरिया की खूश्बू ने पहला, महराजगंज की दुर्गावती ने दूसरा व नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग- 50मी. दौड़ में महराजगंज के दिनेश पटेल ने पहला व संजीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग-50मी. दौड़ में कुशीनगर की सायदा खातून ने पहला, गोरखपुर की सहाना ने दूसरा व महराजगंज की नंदिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज खेल मैदान में बुधवार को 32वीं मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच शुभारंभ हुआ। 1प्रतियोगिता के 200 मीटर की दौड़ में गोरखपुर की सहाना ने बाजी मारी। कुशीनगर की सायदा ने दूसरा व महराजगंज की साहिबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।1इससे पहले प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे मंडल के चारों जिलों के प्रतिभागियों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया वहीं खेल में भी अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का दर्शन कराया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, ध्वज फहरा कर व मार्च पास्ट की सलामी लेकर समारोह की औपचारिक शुरूआत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है। प्रतिभाओं को उचित मंच देने की पहल होनी चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नैजिया ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर समग्र प्रयास की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक बेसिक डा.सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्रतिभागी बच्चे हार व जीत से विचलित हुए बिना खेल में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने का प्रयास जारी रखें। जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल ने कहा कि मंडलीय प्रतियोगिता का जिले में आयोजित होना सौभाग्य की बात है। सभी इसका लाभ उठाएं। 1गोरखपुर के खिलाड़ी छाए : जूनियर बालिका वर्ग- 600मी. में गोरखपुर की खूश्बू ने पहला, महराजगंज की अराधना ने दूसरा व कुशीनगर की सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100मी. दौड़ में देवरिया की खूश्बू ने पहला, महराजगंज की दुर्गावती ने दूसरा व नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग- 50मी. दौड़ में महराजगंज के दिनेश पटेल ने पहला व संजीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग-50मी. दौड़ में कुशीनगर की सायदा खातून ने पहला, गोरखपुर की सहाना ने दूसरा व महराजगंज की नंदिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे