खेल प्रतियोगिता में थारू समाज के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा
श्रावस्ती: जूनियर हाईस्कूल भिनगा के खेल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन पीटी, दौड़, पिरामिड अन्त्याक्षरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मेधावी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सिरसिया ब्लॉक के थारू समाज के छात्र-छात्राओं का खेलों में दबदबा रहा। पूर्व जिपं अध्यक्ष रमन ¨सह व बीईओ अखिलेश यादव ने पुरस्कार वितरण कर नौनिहालों का उत्साहवर्धन किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक व बालिका वर्ग की दौड़ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जाकरून, लक्ष्मी व शालू राव, 200 मीटर दौड़ में ममता यादव, महिमा राव व पूíणमा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार लंबी कूछ में रनियापुर की संध्या राना, ऊंची कूद में मुजेहना की जाकरून, डिस्कस थ्रो में भचकाही की गुंजा राना प्रथम स्थान पर रहीं। लोक गीत में अर्चना मिश्रा को पहला तथा कोमल को दूसरा स्थान मिला। बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भचकाही के शोभित, सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद में गौतम, चार सौ मीटर दौड़ में रनियापुर के संदीप को पहला स्थान मिला। कार्यक्रम का समापन करते हुए पूर्व जिपं अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों का मनोबल बढ़ाती हैं। समय-समय पर यह आयोजन होते रहें तो अति पिछड़े जिले से ही अच्छे खिलाड़ी निकल सकते हैं। इस मौके पर एबीआरसी हरिहरपुररानी अनूप कुमार श्रीवास्तव, गिलौला विनय मिश्र, आशीष आर्य, संदीप मिश्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय ने किया।