दूसरे शिक्षक के नाम पर कर रहा था नौकरी, बर्खास्त
दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले एक व्यक्ति को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षा विभाग ने जांच में नियुक्ति को फर्जी पाया था। ...
गोरखपुर, जेएनएन। उरुवा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामडीह में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत शिक्षक प्रमोद कुमार वर्मा को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। यह शिक्षक दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा था। फर्जी शिक्षक से रिकवरी कराई जाएगी और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
अंबेडकरनगर जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर नोनसिला कटेहरी में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत प्रमोद कुमार वर्मा ने बीएसए गोरखपुर को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उनके पैन कार्ड का गोरखपुर में प्रयोग हो रहा है। उन्हें यह बात आइटीआर दाखिल करते समय पता चली।
शिकायत के बाद सहायक अध्यापक को प्रमाण पत्रों के साथ बीएसए कार्यालय बुलाया गया लेकिन शिक्षक जांच के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक की सेवा पुस्तिका व शैक्षिक अभिलेख उपलब्ध कराए। जांच करने पर यह पाया गया कि उरुवा में कार्यरत शिक्षक ने कूट रचना कर अंबेडकरनगर में कार्यरत शिक्षक के प्रमाण पत्रों का प्रयोग किया।
पूर्व में बर्खास्त हो चुके चार शिक्षक
दूसरे के नाम व प्रमाण पत्रों पर नौकरी के कई मामले पूर्व में पकड़ में आ चुके हैं। नवंबर महीने में भी इसी तरह के मामलों में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे चार शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है।
2010 से नियुक्त शिक्षकों का हो रहा सत्यापन
फर्जी शिक्षकों की खोज के लिए 2010 से लेकर अब तक नियुक्त अध्यापकों का सत्यापन कराया जा रहा है। उनकी असलियत जानने के लिए प्रमाण पत्रों की जांच के साथ पुलिस सत्यापन भी कराया जा रहा है।
जांच में सही मिली थी शिकायत
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि फर्जी तरीके से नौकरी करने की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उरुवा क्षेत्र के फर्जी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया।