जिला स्तरीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ आज, तैयारी पूरी
महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज खेल मैदान में शनिवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह को सफल बनाने के लिए विभाग के व्यायाम शिक्षक दिन भर तैयारियों में जुटे रहे। ट्रैक बनाने के साथ-साथ उन्होंने अन्य खेलों के सफल संचालन के लिए आवश्यक सभी कार्य को पूरा कराया। जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद निराला ने बताया कि एक दिसंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11 बजे से जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ के उपरांत प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग की 50 व 100 दौड़, खो-खो व कबड्डी तथा जूनियर वर्ग की 100 व 200मी. दौड़ तथा खो-खो व कबड्डी की प्रतियोगिता होगी। सायंकाल समूहगान, लोकगीत व लोकनृत्य का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन प्राथमिक वर्ग के 50, 100 व 200 मी. फाइनल दौड़, कबड्डी व खोखो का सेमीफाइनल मैच, लंबी कूद व सुलेख का आयोजन होगा, जूनियर वर्ग में 200 व 400 मी. फाइनल दौड़, कबड्डी व खोखो का सेमीफाइनल, लंबी कूद व उंची कूद, सुलेख व मानचित्र की प्रतियोगिता होगी। सायं को राष्ट्रीय एकांकी व अंत्याक्षरी का आयोजन होगा। तीसरे व अंतिम दिन प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक स्तर पर दौड़, कबड्डी व खोखो का फाइनल तथा जूनियर स्तर पर दौड़ का फाइनल, कबड्डी व खोखो का फाइनल, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण, रिले रेस, पीटी, कुश्ती व जूडो का आयोजन होगा। जिले को लंबे समय बाद इस वर्ष मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की भी मेजबानी मिली हुई है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के उपरांत पांच से सात दिसंबर तक जिले के साथ-साथ गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। जिला स्तरीय व मंडलीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए 100 से अधिक शिक्षकों को जिम्मेदारी प्रदान की गई है।