बाराबंकी : एमडीएम घोटाले के आरोपित को बर्खास्तगी करने की संस्तुति
बाराबंकी : जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में हुए चार करोड़ 23 लाख एमडीएम घोटाले के आरोपित राजीव शर्मा की बर्खास्तगी की संस्तुति बीएसए ने कर दी है। बर्खास्त करने के लिए पत्रावलियां निदेशक को भेज दी गई हैं। इसमें तत्कालीन बीएसए सहित तीन अफसर कार्रवाई की जद में आ सकते हैं, जोकि उक्त अवधि में जिले में तैनात रहे हैं।
बीएसए कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक एमडीएम राजीव शर्मा संगठित गिरोह चला रहा था। उसकी बर्खास्तगी की संस्तुति का पत्र निदेशक को भेजा गया है। बर्खास्तगी अब तय मानी जा रही है। एमडीएम घोटाले के मामले में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच नगर कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है। राजीव शर्मा का कार्यालय सील : बीएसए कार्यालय में स्थित आरोपित जिला समन्वयक राजीव शर्मा का कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया है। सभी कर्मचारियों को निर्देश दे दिया गया है, सील कक्ष से कोई भी खिलवाड़ न करें। कक्ष से अभी और सुराग मिल सकते हैं। किस विद्यालय का था निजी खातों में भेजा गया पैसा : रहीमुद्दीन के खाते में तीन करोड़ 37 लाख 73 हजार 739 रुपये, साधना के खाते में 41 लाख 22 हजार 829 रुपये, रोजी के खाते में 43 लाख 94 हजार 406 रुपये भेजा गया था। यह पैसा किन स्कूलों का था, अब यह सवाल बना हुआ है, हालांकि अभी अधिकारियों यह नहीं पता चल पाया है कि किन स्कूलों के एमडीएम का पैसा निजी खातों में भेजा गया था। खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है कि वे विद्यालय कौन से हैं, जिनमें काफी वर्षों से पैसा नहीं आ रहा है। --------------------
''निदेशालय को रिपोर्ट भेज दी गई है, जिसमें बर्खास्तगी की संस्तुति की गई है। संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है। ''
-वीपी ¨सह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाराबंकी।