फोटो समेत आख्या उपलब्ध कराएं वार्डन व लेखाकार
जागरण संवाददाता, महराजगंज: कस्तूरबा में अध्ययनरत छात्रओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराना वार्डन व लेखाकार की जिम्मेदारी है। वह इसे सुनिश्चित कराएं तथा मरम्मत से संबंधित कार्यों की फोटोग्राफ तीन दिन के अंदर साक्ष्य सहित ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन व लेखाकार की बैठक को संबोधित करते हुए कही।1 उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर आपूर्ति सामग्रियों की दो स्टाक पंजिका बनाई जाए। पहले में में खाद्यान्न व स्टेशनरी समेत अन्य सामग्री का अंकन किया जाए तथा दूसरे में दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का। फर्म द्वारा उपलब्ध कराए गए बिल को वार्डन व लेखाकार सत्यापित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से भी सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। बिना अवकाश स्वीकृत हुए कोई भी अनुपस्थित न हो। रसोइयों को भी निर्देशित कर दिया जाए कि वे मीनू के मुताबिक भोजन बनाएं। कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। फुल टाइम टीचर विद्यालय में रहना सुनिश्चित करें तथा पार्ट टाइम टीचर विद्यालय अवधि में वहां रहना सुनिश्चित करें। इस दौरान वार्डन नीलम त्रिपाठी, चित्रलेखा, प्रभा त्रिपाठी, शशि मिश्र, ममता श्रीवास्तव, पूनम सिंह, अर्चना राय, वंदना मिश्र, सर्वदा निरूपमा चौधरी व सभी ब्लाकों के लेखाकार आदि मौजूद रहे।’>>बीएसए ने कस्तूरबा के वार्डन के साथ की ’>>बिना अनुमति विद्यालय न छोड़े लेखाकार