शिक्षकों के संबंद्धीकरण से बेपटरी हुई पढ़ाई
संवादसूत्र कमासिन : क्षेत्र के लगभग नौ शिक्षकों ने साठगांठ के चलते बड़ोखर सहित अन्य ब्लाक के लिए संबंद्धीकरण करा लिया है। इससे उन विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य प्रभावित है। क्षेत्र के नौ विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे चल रहे है।
क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति पहले से बदहाल है। ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-छात्र के मुताबिक तैनाती नहीं है। वहीं कई शिक्षकों को संबंद्ध कर देने से विद्यालय एकल हो गए हैं। इस संबंध में समाजसेवी आर के यादव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर एकल हुए विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। भेजे पत्र में कहा कि प्रा.वि. खेरा के उमाकांत श्रीवास्तव, प्रा.वि.चकरेही शिवमंगल, नंदूपुर प्रा.वि.अभिषेक पटेल, पूर्व मा.वि. तेरा के रवींद्र, पूर्व मा.वि. कतिटहाई के राजेश यादव आदि ने अटैचमेंट के सहारे यहां से रवानगी कर ली है। क्षेत्र में अधिकांश शिक्षक बबेरू व जिला मुख्यालय में निवास बनाकर रह रहे हैं। इससे क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय देर से खुलते हैं। अब ऐसे में लगभग 9 शिक्षकों के अटैचमेंट से यह विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित है। कुछ जगह शिक्षामित्र, अनुदेशकों का ही सहारा बचा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप ¨सह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अध्यापकों को रिलीव किया गया है।