सिद्धार्थनगर : धरने के बहाने स्कूल में लटक गया ताला
सिद्धार्थनगर : तमाम कोशिशों के बाद भी परिषदीय शिक्षा पटरी पर नहीं आ रहा। शिक्षक तो अपनी मनमर्जी के अनुसार विद्यालय चलाते हैं। इधर धरने के बहाने बुढ़ऊ प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षा मित्र छोड़ सारे स्टाफ गायब रहे। विद्यालय में ताला लटकता मिला, जबकि कोई बच्चा स्कूल में दिखाई नहीं दिया।
भनवापुर विकास खंड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बुढ़ऊ में बुधवार को स्थिति ये रही, कि प्रधानाध्यापक समेत सहायक व एक शिक्षा मित्र बिना किसी सूचना के गायब रहे। स्कूल की हकीकत देखी गई, तो यहां ताला लटकता दिखाई दिया। यहां कुल 125 बच्चों का नामांकन है। जिसके लिए प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, सहायक प्रांजल, शिक्षा मित्र कुसुम व ज्ञानदास की तैनाती है। मौके पर केवल शिक्षा मित्र ज्ञानदास मिले, जो स्कूल में ताला लगने के कारण बाहर ही समय काटते नजर आए। विद्यालय में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला, फिर भला मध्याह्न भोजन बनने का सवाल कहां आता है। पता चला, कि दोनों अध्यापक धरने में गए हैं। जबकि स्कूल बन्द करने का कोई आदेश नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार इंचार्ज प्रधानाध्यापक आए दिन विद्यालय नहीं आते हैं। कहना गलत न होगा, कि अध्यापकों की इस तरह की लापरवाही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। स्कूल में ताला लटकने पर संबंधित गांव के लोगों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है। इस बारे में खंड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यालय बंद है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पता करते हैं, फिर जो आवश्यक कार्यवाही होगी, की जाएगी।