स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा खैराटी में स्थित राय एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा सोमवार को गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली को मुख्य अतिथि चेयरमैन गुड्डू खान एवं युवा नेता बंटी पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि जागरूकता अभियान से ही गंदगी पर लगाम लगाया जा सकता है। यदि समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति गंभीरता लाए तो निश्चित रूप से स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि यदि आमजन चाह ले तो सफाई के मामले में हमारा देश पूरी दुनिया को पीछे छोड़ देगा। युवा नेता बंटी पांडेय ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को पूर्ण रूप से पटरी पर लाने के लिए आप सभी की सहभागिता जरुरी है, क्योंकि जब तक जनता सफाई के प्रति गंभीर नहीं होगी, तब तक गंदगी से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप राय ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गंदगी से ही दर्जनों बीमारियां जन्म लेती हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार, अनुज राय, विवेक ¨सह, उमेश मणि त्रिपाठी, विजय पाठक, राजा ¨सह, शिवम पांडेय, विकास मिश्रा, ¨प्रस यादव, सोहन जायसवाल, संजू साहनी, प्रिया पांडेय, रीना पांडेय, सुधा, पूजा राय, रूपेश गौंड़, विकास शर्मा, विश्वास जायसवाल सहित तमाम छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।