सामाजिक संस्था की पहल पर स्कूल पहुंचे भाई-बहन
श्रावस्ती: विकास क्षेत्र गिलौला के ग्राम पंचायत चंद्रखा बुजुर्ग के मजरा जिगहनिया में स्कूल छोड़ कर मजदूरी में लगे मासूम बच्चे पर सामाजिक संस्था की नजर पड़ी तो सूचना प्रशासन तक पहुंची। इसके बाद सक्रिय हुए अधिकारियों ने बच्चों का दाखिला कराया। मंगलवार को बीएसए ने ड्रेस व स्कूल बैग देकर रोज स्कूल आने की शिक्षा दी।
जिगहनिया गांव में सामाजिक संस्था सछ्वभावना की श्रमिक चौपाल थी। यहां से वापस लौटते हुए संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी को छह साल का बच्चा किशन ईंट तोड़ते दिखा। पूछने पर पता चला कि गरीबी के चलते बच्चा स्कूल नहीं जाता है। इसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को दी। टीम जब बच्चे के घर पहुंची तो पता चला कि फूस की झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे बच्चे की सात वर्षीय बहन किन्नू देवी का दाखिला भी स्कूल में नहीं है। घर में गरीबी हर ओर दिख रही थी। दोनों बच्चों का गांव के परिषदीय विद्यालय में दाखिला कराया गया। कार्यक्रम विभाग की ओर से उनके घर पोषक आहार पहुंचाया गया। मंगलवार को बीएसए ओमकार राणा ने स्कूल पहुंच कर बच्चों को ड्रेस व स्कूल बैग दिया।